दिल्ली में बढ़ रहे ओमीक्रॉन के मामले, 4 नए केस की हुई पुष्टि
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले मरीजों में अब तेजी दिखने लगी हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में भी ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं. जी हां राजधानी में गुरुवार को ओमिक्रॉन के 4 और नए मरीज मिले. जिससे अब तक राजधानी में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मामले 10 हो
चुके हैं.

आपको बता दे कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन अब 11 राज्यों में फैल चुका है. बुधवार को ओमिक्रॉन के केरल में चार, महाराष्ट्र में चार, तेलंगाना में दो और पश्चिम बंगाल व तमिलनाडु में एक-एक नए मरीजों के साथ एक दिन में कुल 12 मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं आज दिल्ली में चार और मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 77 हो गई है.
Read more at: https://newshaat.com/national-news/ajay-mishra-lost-his-temper-abused-the-journalists/cid6033399.htm







