Movie prime

महिलाओं की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने पर सांसद शफीकुर्रहमान ने कहा- इससे आवारगी बढ़ेगी

 

देश में महिलाओं की शादी की कानूनी उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. सूत्रों ने बताया कि बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इसपर फैसला लिया गया। अब इसके लिए मौजूदा कानूनों में सरकार संशोधन करेगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले से अपने संबोधन में इसका उल्लेख किया था। अब सरकार इस पर अमल करती नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ महिलाओं की शादी की कानूनी उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव कुछ लोगों को रास नहीं आ रहे हैं. लड़कियों की उम्र बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी हैं. बर्क ने कहा कि इससे आवारगी का मौका मिलेगा.

एक न्यूज चैनल से बातचीत में संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, 'लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने से हालात बिगड़ेंगे. पहले जो 18 साल की उम्र थी वह भी काफी थी. लंबे समय से यही उम्र थी, वरना इससे ज्यादा आवारगी का मौका मिलेगा' 

वैसे बता दे संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान पर कब्जे की तुलना भारत में ब्रिटिश राज से कर दी थी. सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक उसी तरह तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/the-danger-of-omicron-is-increasing-the-total-cases-in-the/cid6045809.htm