Movie prime

बिपिन रावत का पार्थिव शरीर ले जा रहे एंबुलेंस पर लोगों ने नम आखों से की पुष्प वर्षा

 
dcfv

सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई. उनकी पत्नी और सैन्य अफसरों समेत कुल 13 लोग इस दुर्घटना में मारे गए थे. सभी का पार्थिव शरीर आज दिल्ली पहुंचेगा. लेकिन उससे पहले तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर एयरबेस तक एंबुलेंस से जनरल रावत और अन्य लोगों का पार्थिव शरीर लाया गया.

आपको बता दे कि बिपिन रावत का पार्थिव शरीर ले जा रही एंबुलेंस जिस भी रस्ते से गुजरी, वहां सड़क के दोनों ओर लोगों का भारी हुजूम नजर आया. लोगों ने एंबुलेंस पर पुष्प वर्षा की और भारत माता की जय के नारे लगाए. इतना ही नहीं लोगों ने नम आंखों से देश के पहले सीडीएस को अंतिम विदाई दी. वैसे बता दे आज शाम में बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी जाएगी. शाम लगभग साढ़े सात बजे रावत का पार्थिव शरीर पालम एयरपोर्ट पहुंच जाएगा.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/the-farmers-movement-that-has-been-going-on-for-a-year-is-n/cid5985523.htm