Movie prime

PM मोदी जल्द ही UP को देंगे बड़ी सौगात, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का करेंगे उद्घाटन

 
xc

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जाकर सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना से बहराइच से गोरखपुर को जोड़ने वाले नौ जिलों को फायदा होगा. जिससे लगभग साढ़े 14 लाख हेक्टेयर की सिंचाई की जा सकेगी. पिछले 40 साल से रुकी इस परियोजना को पिछले 5 साल में पूरा कराया गया है. 

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में यह जानकारी दी. वो यहां सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का निरीक्षण करने आए थे. उन्होंने कहा कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का ड्राफ्ट साल 1972 में ही बन गया था. तब यह कुछ जिलों तक ही सीमित थी. साल 1982 में इस परियोजना का विस्तार करके 9 जिलों तक फैलाया गया. साल 1978 से 2017 तक यानी 40 सालों तक इस योजना में सिर्फ 52 फीसदी काम हो सका. वहीं इस परियोजना का साल 2017 से 2021 के बीच बाकी 48 फीसदी काम पूरा कराया गया.

आगे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, इस परियोजना में बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज और गोरखपुर समेत 9 जिलों को जोड़ा गया है. 6623 किलोमीटर लंबी नहर प्रणाली से मिलाने के लिए घाघरा से राप्ती, राप्ती से बाणगंगा, बाणगंगा से रोहिल नदी को जोड़ा गया है. नदी जोड़ो अभियान के तहत पूर्वी उत्तर प्रदेश के 9 जिलों के लगभग साढ़े 14 लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी. वहीं इससे लगभग 30 लाख किसानों को फायदा होगा.

Read more at: https://newshaat.com/national-news/man-arrested-for-making-derogatory-remarks-about-bipin/cid5990855.htm