Movie prime

प्रधानमंत्री एक बार फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता

 
xc

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका भारत ही नहीं, दुनिया में भी बज रहा है. उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. जी हां अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस द्वारा जारी ग्लोबल रेटिंग सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की सूची में शीर्ष पर हैं. सर्वेक्षण में पीएम मोदी ने 71 प्रतिशत की रेटिंग के साथ शीर्ष पर कब्जा किया है.

XZX

वैसे बता दे उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर हैं, जिनकी रेटिंग 66% हैं. इसके बाद तीसरा नंबर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी का आता है. उन्हें 60% रेटिंग मिली है. ये सर्वे 13 जनवरी से लेकर19 जनवरी तक कराया गया है. इतना ही नहीं इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन छठे नंबर पर हैं. उनसे पहले इस लिस्ट में जापान के पीएम फुमियो किशिदा का नंबर आता है. किशिदा चौथे नंबर पर हैं. उन्हें 48% रेटिंग मिली है. उनके बाद 44% रेटिंग जर्मनी की चांसलर ओलाफ शोल्ज की है. 

आपको बता दे अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट हर देश के वयस्कों के बीच सर्वे कर ये रैकिंग तैयार करती है. नवंबर में कराए गए पिछले सर्वे में भी पीएम मोदी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा थी.

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम नरेंद्र मोदी, शीर्ष 13 नेताओं में  पहले पायदान पर | PM Narendra Modi approval is highest in the world in  latest survey. - Hindi Oneindia

Read more at: https://newshaat.com/national-news/national-top-5-news/cid6278792.htm