Movie prime

पेट्रोल डीजल की कीमत घटाने पर प्रियंका का केंद्र पर वार, कहा- ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है

 

केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली पर जनता को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल के दाम में 5 रुपए जबकि डीजल की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की कमी आई है. अब इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने  केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. 

आपको बता दे कि प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला साधते हुए ट्वीट किया और कहा कि, "ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है. वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है." वैसे बता दे प्रियंका गांधी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर लगातार हमलावर होती नजर आई हैं. वहीं पेट्रोल के दाम घटाने पर उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसा है. 

इससे पहले महंगाई को लेकर सरकार को घेरते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा-त्योहार का समय है. महंगाई से आमजन परेशान हैं। भाजपा सरकार की लूट वाली सोच ने त्यौहार से पहले महंगाई कम करने की बजाय गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, तेल, सब्जी के दाम आसमान पर पहुंचा दिए. चुनाव के समय भाजपा 1-2 रुपये घटाकर जनता के बीच जाएगी, तब उसे करारा जवाब मिलेगा, जनता माफ नहीं करेगी.