तमिलनाडु हेलीकाप्टर दुर्घटना पर राजनाथ सिंह ने संसद में दिया बयान
भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में विमान हादसे में निधन हो गया. इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में हादसे की जानकारी देते हुए सीडीएस और हादसे में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी.

आपको बता दे कि राजनाथ सिंह ने संसद में बताया कि जनरल रावत एयरफोर्स के एमआई हेलिकॉप्टर से उड़ान भरे थे. जिसे 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंगटन में लैंड करना था. 12 बजकर 8 मिनट पर हेलिकॉप्टर का एटीसी से संपर्क कट गया था. उन्होंने कहा कि बाद में लोगों ने मिलिट्री हेलिकॉप्टर का मलबा देखा. उस मलबे से जितने लोगों को निकाला जा सका. उन सबको वेलिंग्टन पहुंचाया गया. लेकिन जिन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हुई उनमें सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत कुल 13 लोग हैं.
आगे राजनाथ सिंह ने कहा कि, इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और अन्य सभी लोगों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. मैं सदन की ओर से सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सभी को श्रद्धांजलि देता हूं. वैसे बता दे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह सेना अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर हैं और उनको बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि वरुण सिंह को कल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Read more at: https://newshaat.com/politics/sonia-gandhi-birthday-today/cid5983818.htm







