Movie prime

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर CM योगी ने कहा- हमारा कोई कार्य चुपके से नहीं होता, जो होगा नगाड़ा बजाकर करेंगे

 

उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर सियासी बहस जारी है और लोग इसे लेकर तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या कानून से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि आखिर कब यूपी में ये कानून आएगा.

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री योगी से विधानसभा चुनाव से पहले जनसंख्‍या नियंत्रण अध्यादेश लाने का सवाल किया गया. जिसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ''हर चीज का समय होता है. आप लोग कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे, लेकिन मंदिर निर्माण शुरू हो गया. अनुच्छेद 370 भी हटा दिया गया.'' आगे योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ''अभी हमारे सामने मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्‍यु दर को नियंत्रित करना चुनौती है. इसके लिए हमने जनसंख्‍या नीति के तहत एक व्यापक अभियान शुरू किया है और भविष्य में कुछ भी होगा तो सबसे पहले मीडिया को पता चलेगा. हमारा कोई कार्य चुपके से नहीं होता, जो होगा नगाड़ा बजाकर करेंगे. सही समय आने पर हम जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के बारे में जानकारी देंगे.''