Movie prime

सैंड-आर्टिस्ट मधुरेंद्र गज़ब के हैं Artist, केवल 3 सेमी के पत्ते पर बनाई मोदी-पुतिन के छवि की कलाकृति

Putin in India News: इस पत्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत करते दिखाया है. दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज के साथ अंग्रेजी में “Long Live Friendship” और “Welcome to India” संदेश भी लिखा गया है. यह कला भारत-रूस की सदियों पुरानी मित्रता का जीवंत प्रतीक बन गई है...
 
russia-india-defence-deal

Putin in India News: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज बेहद अहम बैठक हुई. दोनों देशों के बीच हुई 23वीं शिखर बैठक के बाद दोनों देशों ने साझा बयान जारी किया. इस बयान को कई मायनों में खास माना जा रहा है. पीएम मोदी ने अपने बयान में बताया कि दोनों देशों के रिश्ते कितने गहरे हैं. उन्होंने इस दोस्ती के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार भी व्यक्त किया.

India Russia Trade: दोस्ती पुरानी... डील पर डील, संकट में हमेशा दिया साथ,  भारत के लिए रूस इतना क्यों खास? - PM Modi to Meet Putin in Moscow know  India Russia Trade

इधर, भारत-रूस के 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के बीच बिहार के मुंगेर से एक ऐसी खबर आई है. जो पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर रही है. विश्व प्रसिद्ध सैंड और लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने महज 3 सेंटीमीटर के हरे पीपल के पत्ते पर माइक्रो आर्ट बनाकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का अनोखा स्वागत किया है. अब आर्टिस्ट की हर कोई तारीफ कर रहा है. आइये जानते हैं कि आर्टिस्ट ने इसे कितने समय में बनाया.

3 CM पत्ते पर मोदी-पुतिन गले मिले! मधुरेंद्र की 10000वीं आर्ट ने बनाया रिकार्ड

मधुरेंद्र ने करीब 5 घंटे की कड़ी मेहनत से इस सूक्ष्म कलाकृति को तैयार किया है. इस पत्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत करते दिखाया है. दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज के साथ अंग्रेजी में “Long Live Friendship” और “Welcome to India” संदेश भी लिखा गया है. यह कला भारत-रूस की सदियों पुरानी मित्रता का जीवंत प्रतीक बन गई है. 

यह रचना इसलिए भी खास हो गई है. क्योंकि यह मधुरेंद्र के कलात्मक सफर की 10,000वीं लीफ आर्ट है. दस हजारवीं कृति को उन्होंने भारत-रूस मैत्री को समर्पित कर अपने समर्पण और धैर्य का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार अपनी माइक्रो लीफ आर्ट के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. वह वैश्विक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और मानवीय संदेशों को पत्तों पर उकेरते रहे हैं. चाहे G-20 हो या कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन, उनकी कला हर बार सुर्खियां बटोरती है. इस बार पीएम मोदी और पुतिन पर बनाई कलाकृति की हर कोई तारीफ कर रहा है.

भारत-रूस की दोस्ती को दिखाया अटूट

मधुरेंद्र कहते हैं कि यह कला सिर्फ एक तस्वीर नहीं, भारत-रूस की गहरी दोस्ती का संदेश है. रूस के राष्ट्रपति  पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए यह छोटा सा पत्ता हमारी बड़ी दोस्ती को दर्शाता है. उनकी यह रचना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जहां लोग इसे ‘दोस्ती जिंदाबाद’ का सबसे खूबसूरत रूप बता रहे हैं. मुंगेर का यह बेटा एक बार फिर साबित कर रहा है कि कला की कोई सीमा नहीं होती है. बस 3 सेमी के छोटे पत्ते में भी पूरी दुनिया समा सकती है.