Movie prime

महाराष्ट्र में जल्द खुलेंगे स्‍कूल, CM उद्धव ठाकरे ने दी मंजूरी

 

कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है. हालांकि कुछ राज्यों से इसके लगातार सामने आ रहे मामलों ने चिंता बढ़ा रखी है. इन सबके बीच  महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने स्कूल को खोलने का मन बना लिया है. महाराष्ट्र में चार अक्टूबर से स्कूल खोल दिए जाएंगे. इस बारे में शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंजूरी दे दी है. हालांकि स्कूल खुलने के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

आपको बता दे कि महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड  ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 5वीं से 12वीं तक और शहरी क्षेत्रों में कक्षा 8वीं से 12वीं तक कक्षाएं फिर से शुरू होंगी, उन्होंने कहा कि फिर से पहले की तरह स्कूल में आएं इसके लिए सरकार पूरी तरह से कोशिश में जुटी हुई है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों को भी अधिकार दिए गए हैं. वैसे बता दे कोरोना के शुरुआती दौर से संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र में ही देखा गया. राज्य में अब तक 65 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.