UPSC के सदस्य बने शील वर्धन सिंह, इंटेलिजेंस एक्सपर्ट के रूप में है पहचान

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( सीआईएसएफ) के पूर्व महानिदेशक शील वर्धन सिंह को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया गया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. बता दें कि शील वर्धन सिंह 1986 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वो इंटेलिजेंस एक्सपर्ट के रूप में भी जाने जाते हैं. शील वर्धन सिंह नवंबर 2021 से दिसंबर 2023 तक सीआईएसएफ के डीजी रहे.
शील वर्धन सिंह ने पंजाब यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर में बीए ऑनर्स करने के बाद यूपीएससी सिविल सर्विसेज क्रैक किया और 1986 में 23 वर्ष की उम्र में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए. उन्हें बिहार कैडर आवंटित किया गया। बिहार में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्य में कई महत्वपूर्ण और संवेदनशील पदों पर कार्य किया. तब राज्य कई तरह के आंतरिक सुरक्षा और नक्सली समस्याओं का सामना कर रहा था.शील वर्धन सिंह को 2004 में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 2010 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था.
