SIR विवाद: प्रियंका गांधी ने पहनी ‘124 नॉट आउट’ टी-शर्ट, मिंता देवी के नाम से विपक्ष का चुनाव आयोग पर वार
New Delhi: बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) को लेकर संसद में मंगलवार को भी विपक्ष का विरोध तेज रहा। कांग्रेस नेताओं ने इस बार विरोध का तरीका थोड़ा अलग चुना प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई सांसद संसद में एक जैसी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे, जिन पर एक महिला की फोटो और नाम छपा था। टी-शर्ट के पीछे बड़े अक्षरों में लिखा था, "124 नॉट आउट"।
यह फोटो सीवान जिले की दरौंदा विधानसभा की रहने वाली मिंता देवी की है। उम्र सिर्फ 35 साल, लेकिन चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में उम्र 124 साल दर्ज! कांग्रेस ने इस गलती को SIR प्रक्रिया की गंभीर खामी बताते हुए चुनाव आयोग पर हमला बोला।
राहुल गांधी का बयान: ‘अभी पिक्चर बाकी है’
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा, “मिंता देवी का मामला तो बस एक उदाहरण है, ऐसे अनगिनत केस हैं। अभी पिक्चर बाकी है।” उन्होंने कहा कि ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ संविधान की बुनियाद है और इसे लागू करवाना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है।
प्रियंका गांधी का वार: ‘वोट चोरी का खेल’
प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में नाम और पते फर्जी तरीके से दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने हाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी का खेल उजागर किया था। SIR में जो खामियां सामने आ रही हैं, वह बेहद चिंताजनक हैं।”
टी-शर्ट बनी चर्चा का विषय
प्रियंका गांधी और अन्य सांसदों की यह ‘124 नॉट आउट’ टी-शर्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। विपक्ष का कहना है कि यह सिर्फ एक प्रतीक है, असल समस्या लाखों वोटरों को गलत तरीके से लिस्ट से हटाने या गलत जानकारी दर्ज करने की है। बिहार में SIR को लेकर पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है, ऐसे में संसद के अंदर और बाहर इस मुद्दे पर राजनीतिक गर्मी और बढ़ गई है।







