'असुविधा के लिए खेद है'...जीरो विजिबिलिटी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 152 Flights को किया गया रद्द...
Flight Cancelled: मौसम विभाग ने दिल्ली में कोहरे का रेड अलर्ट जारी कर दिया है हाल ये है कि थोड़ी देर पहले सफदरजंग में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 152 उड़ाने रद्द हुई है. कोहरे के कारण हवाई यात्रा प्रभावित हुई है.

दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज सुबह घना कोहरा और जहरीला स्मॉग छाया, जिससे विजिबिलिटी गंभीर रूप से प्रभावित हुई. सड़कें धुंधली दिखाई दीं, हवाई उड़ानें प्रभावित हुईं और सांस लेना भी मुश्किल हो गया. गुरुवार सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कुल 22 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा. इनमें 11 अराइवल और 11 डिपार्चर उड़ानें शामिल हैं. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, सुबह विजिबिलिटी ‘जीरो’ के करीब पहुँच गई थी, जिसकी वजह से कई उड़ानों को सुरक्षित संचालन के लिए रोकना पड़ा. यात्रियों को अपनी फ्लाइट की नवीनतम जानकारी एयरलाइन से लेने की सलाह दी गई है.
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने सुबह 8:10 बजे एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें घने कोहरे के कारण उड़ानों में देरी या रुकावट की चेतावनी दी गई। एयरपोर्ट ने कहा, “घने कोहरे के चलते फ्लाइट ऑपरेशंस CAT III कंडीशंस में चल रहे हैं, जो देरी या बाधा पैदा कर सकते हैं. हम सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर पैसेंजर्स की असुविधा कम करने की कोशिश कर रहे हैं.
लेटेस्ट फ्लाइट स्टेटस के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.
असुविधा के लिए खेद है.” एयर इंडिया और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस ने भी यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी. हालांकि, बाद में एयरपोर्ट ने बताया कि उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं. उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पर देरी और रद्द की खबरें आईं.







