Movie prime

स्वर कोकिला लता मंगेशकर आईसीयू में भर्ती, हालत में हो रहा सुधार

 
vghn

स्वर कोकिला लता मंगेशकर कुछ दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. शनिवार को डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया कि उनकी सेहत में थोड़ा इम्प्रूवमेंट है. लता मंगेशकर की हालत में पहले से ज्यादा सुधार देखा गया है. वैसे ये खबर उनके फैंस के लिए काफी अच्छी खबर हैं. 

Happy Birthday Lata Mangeshkar Lesser known facts about Goddess of Music -  News Nation English

आपको बता दे कि डॉक्टर्स का कहना है कि लता मंगेशकर की हेल्थ अब पहले से काफी बेहतर है. डॉक्टर्स की एक टीम हर वक्त उनकी हेल्थ पर नजर रख रही है. उनकी उम्र की वजह से एहतियात के तौर पर उन्हें अगले कुछ और दिनों के लिए अस्पताल में ही रखा जाएगा. गौरतलब है कि 93 वर्षीय की लता मंगेशकर को 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें कोरोना और निमोनिया हो गया हैं. वैसे सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर को लेकर कई अफवाहें उड़ने लगीं. कुछ पोस्ट्स में कहा गया कि सिंगर की हालत ठीक नहीं हैं. वहीं, कुछ लोगों ने तो उनके निधन की भी बात कह डाली है. वैसे इस खबर के बाद सारी अफवाहों पर विराम लग गया हैं. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/bsp-released-the-list-of-51-candidates-for-the-second-phase/cid6290579.htm