Movie prime

कल से शुरू हो रहा है 'छठ' महापर्व पर्व: जानें चारों दिनों की विशेषता, डेट सबकुछ

Chhath Puja 2025: हिंदू धर्म में छठ का पर्व बहुत ही विशेष और खास माना जाता है. इस त्योहार पर सूर्यदेव और छठी मैय्या की पूजा-उपासना की जाती है. चार दिवसीय यह उत्सव कार्तिक चतुर्थी को मनाया जाता है और छठी माता और सूर्य देव की पूजा की जाती है. इसमें 36 घंटे का उपवास शामिल है. पहले दिन परिवार के साथ मिलकर भोज और तैयारियाँ की जाती हैं.
 
CHHATH PUJA 2025

Chhath Puja 2025: हिंदू धर्म में छठ का पर्व बहुत ही विशेष और खास माना जाता है. इस त्योहार पर सूर्यदेव और छठी मैय्या की पूजा-उपासना की जाती है. चार दिवसीय यह उत्सव कार्तिक चतुर्थी को मनाया जाता है और छठी माता और सूर्य देव की पूजा की जाती है. इसमें 36 घंटे का उपवास शामिल है. पहले दिन परिवार के साथ मिलकर भोज और तैयारियाँ की जाती हैं. दूसरे दिन खरना होता है. तीसरे दिन डूबते सूर्य को पहला अर्ध्य दिया जाता है. और चौथे दिन, सूर्योदय, उत्तरायण, यानी उगते सूर्य की पूजा होती है. 

Chhath Pooja 2025 kab hai date of 4 days chhath festivals in 2025 Chhath  Pooja :2025 में छठ पूजा कब है ? नोट कर लें डेट, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ -  Hindustan

छठ पर्व के ये 4 दिन बहुत ही खास माने जाते हैं, जो कि विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है. छठ पूजा को प्रतिहार, डाला छठ, छठी और सूर्य षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है. छठ पूजा का व्रत महिलाएं अपने परिवार और पुत्र की दीर्घायु के लिए करती हैं. इस बार छठ के पर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर, शनिवार से होने जा रही है और इसका समापन 28 अक्टूबर, मंगलवार को होगा. छठ के पर्व ये चार दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं जिसमें पहला होता है नहाय-खाय, दूसरा खरना, तीसरा संध्या अर्घ्य और चौथा ऊषा अर्घ्य-पारण. चलिए अब छठ के पर्व की सभी तिथियों के बारे में जानते हैं.

Chhath Puja 2023: जानिए कद्दू भात से क्यों होती है छठ पूजा की शुरुआत, इन 5  पारंपरिक पकवानों के बिना अधूरा माना जाता है छठ | Zee Business Hindi

छठ पर्व 2025 कैलेंडर (Chhath Puja 2025 Calender)

पहला दिन- नहाय खाय, जो कि 25 अक्टूबर 2025 को है.
दूसरा दिन- खरना, जो कि 26 अक्टूबर को है.
तीसरा दिन- संध्या अर्घ्य, जो कि 27 अक्टूबर को किया जाएगा. 
चौथा दिन- ऊषा अर्घ्य, जो कि 28 अक्टूबर को किया जाएगा.

छठ पर्व के चार दिनों का महत्व

Chhath Puja 2023 Nahay Khay kharna vidhi Live

नहाय खाय (Nahay Khay)- छठ पूजा का पहला दिन होता है नहाय खाय. इस दिन व्रती किसी पवित्र नदी में स्नान करके, इस पवित्र व्रत की शुरुआत करती हैं. स्नान के बाद भोजन ग्रहण किया जाता है, जिससे व्रत की शुरुआत हो जाती है. इस दिन सूर्योदय सुबह 6 बजकर 28 मिनट पर होगा और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 42 मिनट पर होगा. 

पहली बार कर रही हैं छठ का व्रत, तो जान लें खरना बनाने की रेसिपी, फायदे और  महत्व | Chhath Puja 2024 When Is Kharna How To Make It And Importance Of

खरना (Kharna)- छठ पूजा का दूसरा दिन होता है खरना. खरना को लोहंडा भी कहा जाता है. इस दिन व्रती पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं. शाम के समय व्रती मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी जलाकर गुड़ की खीर (रसिया) और घी से बनी रोटी तैयार करती हैं. सूर्य देव की विधिवत पूजा के बाद यही प्रसाद सबसे पहले ग्रहण किया जाता है. इस प्रसाद को खाने के बाद व्रती अगले दिन सूर्य को अर्घ्य देने तक अन्न और जल का पूर्ण रूप से त्याग करती हैं.

Chhath Puja 2024: जानिए छठ पूजा का महत्व, ये रहा संध्या अर्घ्य और सुबह के  अर्घ्य का समय | Chhath Puja 2024 know Chhath Puja And kharna importance  here is sunrise and

संध्या अर्घ्य (Sandhya Arghya)- छठ पूजा का तीसरा और महत्वपूर्ण दिन होता है संध्या अर्घ्य. इस दिन व्रती दिनभर बिना जल पिए निर्जला व्रत रखती हैं. फिर, शाम को व्रती नदी में डूबकी लगाते हुए ढलते हुए सूरज को अर्घ्य देती हैं. इस दिन सूर्य अस्त शाम 5 बजकर 40 मिनट पर होगा.

Chhath Puja concludes as devotees break 36-hour fast with Usha Arghya | In  Pics

ऊषा अर्घ्य (Usha Arghya)- इस पूजा का चौथा और आखिरी दिन होता है ऊषा अर्घ्य. इस दिन सभी व्रती और भक्त नदी में डूबकी लगाते हुए उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इस दिन सूर्योदय सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर होगा. अर्घ्य देने के बाद, 36 घंटे का व्रत प्रसाद और जल ग्रहण करके खोला जाता है, जिसे पारण कहा जाता है.

Chhath Puja 2022: उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुआ आस्था का  महापर्व छठ - Amrit Vichar

छठ पूजा सूर्य देव और छठी मईया की आराधना का पर्व है, जिसे शुद्धता, आस्था और अनुशासन का प्रतीक माना जाता है. इस दिन व्रती पूरी निष्ठा और संयम के साथ सूर्य देव को अर्घ्य देकर जीवन में सुख, समृद्धि और संतानों के कल्याण की कामना करते हैं. यह पर्व प्रकृति, जल और सूर्य की उपासना से जुड़ा है, जो मानव जीवन में ऊर्जा और सकारात्मकता के महत्व को दर्शाता है.