भारत में बढ़ने लगा ओमीक्रॉन का खतरा, देश में कुल 64 हुए मामले
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन की दहशत दुनियाभर में है. इस बीच भारत में ओमीक्रॉन के कुछ नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है. जी हां भारत में ओमीक्रॉन के तीन नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद भारत में ओमीक्रॉन की कुल संख्या 64 हो गई है.

आपको बता दे कि दक्षिण अफ्रीका में बड़े स्तर पर ओमिक्रॉन को लेकर किए गए सर्वे को मंगलवार को जारी किया गया. इसमें ये बात सामने आई है कि कोरोना वायरस के दूसरे वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रॉन से होने वाला संक्रमण कम गंभीर होता है यानी इससे जान का जोखिम कम है. इसमें ये भी बात सामने आई है कि इस वैरिएंट से संक्रमित लोगों में वैसे लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की संभावना बेहद कम है जिन्होंने फाइजर वैक्सीन की दोनो डोज ले लिया है.

वहीं अगर भारत के राज्यों की बात करे तो सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां अब तक 28 केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा राजस्थान में 17, कर्नाटक में 3, गुजरात में 4, केरल में 1 और आंध्रप्रदेश में 1, दिल्ली में 6, तेलंगाना में 3 और चंडीगढ़ में 1 केस सामने आया है. खास बात ये है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित ज्यादातर लोग वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके है.
Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/traveling-in-bus-becomes-expensive-in-bihar-from-today/cid6030340.htm







