Movie prime

संसद के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन, अब देखना यह है कि कार्यवाही चलती है या फिर हंगामे के चलते सदनों को किया जाएगा स्थगित

New Delhi: लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने इस बिल को पेश करते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ अपनी बात सुनाता है. सत्ता पक्ष के लोगों की बात सुनना नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हमारे दिलों में बसते हैं. उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ गरीब हटाए, गरीबी नहीं हटाई...
 
PARLIAMENT 2025

New Delhi: संसद के शीतकालीन सत्र 2025 का आज 15वां दिन है. आज संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही का अंतिम दिन है. देखना है कि कार्यवाही चलती है या फिर हंगामे के चलते सदनों को स्थगित कर दिया जाता है. वहीं, इससे पहले गुरुवार को राज्यसभा में 'जी राम जी' बिल पेश किया गया. वहीं, लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने इस बिल को पेश करते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ अपनी बात सुनाता है. सत्ता पक्ष के लोगों की बात सुनना नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हमारे दिलों में बसते हैं. उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ गरीब हटाए, गरीबी नहीं हटाई.

लोकसभा से पास हुआ 'जी राम जी' बिल, सदन में फाड़ी गई विधेयक की कॉपी - bv G  ram g bill passed Lok Sabha bill copy torn Rajya Sabha uproar ntc - AajTak

शीतकालीन सत्र 2025: राज्यसभा में देर रात पास हुआ 'जी राम जी' बिल, कार्यवाही  का आज अंतिम दिन

टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने बताया कि CM ममता बनर्जी ने कहा है कि 'जी-राम-जी' बिल ने 100 दिन की रोजगार गारंटी खत्म कर दी है. बिल अब 125 दिन की गारंटी देता है, लेकिन सच तो यह है कि अब भारत सरकार तय करेगी कि कितने लोगों को ये अधिकार मिलेंगे. इससे भी बुरी बात यह है कि केंद्र अब सिर्फ 60% फंड देगा, पहले वाला 90% नहीं. इसलिए, उन्होंने MGNREGA के बेसिक लक्ष्य को खत्म कर दिया है. उन्होंने महात्मा गांधी का नाम क्यों हटा दिया? उनकी सोच गांधी-विरोधी और गरीब-विरोधी है, और यह एक बार फिर साबित हो गया है. हम बंगाल के हर गांव, हर जिले और हर जगह प्रोटेस्ट करेंगे.