Movie prime

संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन, 'जी राम जी बिल' मोदी का बिल, जानबूझकर हटाया महात्मा गांधी का नाम: कांग्रेस सांसद

Parliament Winter Session 2025: लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने इस बिल को पेश करते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ अपनी बात सुनाता है. सत्ता पक्ष के लोगों की बात सुनना नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हमारे दिलों में बसते हैं. उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ गरीब हटाए, गरीबी नहीं हटाई...
 
PARLIAMENT

Parliament Winter Session 2025: संसद के शीतकालीन सत्र 2025 का आज 15वां दिन है. आज संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही का अंतिम दिन है. देखना है कि कार्यवाही चलती है या फिर हंगामे के चलते सदनों को स्थगित कर दिया जाता है. वहीं, इससे पहले गुरुवार को राज्यसभा में 'जी राम जी' बिल पेश किया गया. वहीं, लोकसभा में कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने इस बिल को पेश करते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ अपनी बात सुनाता है. सत्ता पक्ष के लोगों की बात सुनना नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हमारे दिलों में बसते हैं. उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ गरीब हटाए, गरीबी नहीं हटाई.

g ram g bill passed by loksabha amid protest of opposition विकसित भारत- जी  राम जी विधेयक को लोकसभा से मिली मंजूरी, विपक्ष ने फाड़कर फेंकी बिल की कॉपी,  India News in

संसद के दोनों सदनों में 'वीबी-जी राम जी' बिल, 2025 (विकसित भारत - रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) के लिए गारंटी) पास होने के बाद, कांग्रेस के लोकसभा सांसद सुबह 10:30 बजे मीटिंग करेंगे. बिल की घोषणा करते हुए, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने इसे मोदी का बिल बताया और आरोप लगाया कि इस कानून से जानबूझकर महात्मा गांधी का नाम हटा दिया गया है. टैगोर ने कहा कि 'वीबी-जी राम जी' मोदी का बिल है. महात्मा गांधी का नाम जानबूझकर हटाया गया है. लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक, विपक्ष के विरोध के बावजूद इस बिल को जबरदस्ती पास कराया गया. उन्होंने कहा कि हम लोगों के पास जाएंगे. हम महात्मा गांधी का कोई अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.