CSR योजना के तहत आज कालकाजी ए-ब्लॉक स्थित पार्क का उद्घाटन सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने किया, कहा- श्रीमती योगिता सिंह के अथक प्रयासों से कालकाजी में बदलाव की दिशा मजबूत हुई है...
New Delhi: कालकाजी ए-ब्लॉक, डबल स्टोरी स्थित पार्क का सौन्दर्यीकरण पेट्रोनेट एलएनजी की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) योजना के तहत आज सफलतापूर्वक पूरा हुआ. पार्क का उद्घाटन माननीय सांसद श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी जी के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ.
यह पार्क सेंट्रल जोन की चेयरमैन और कालकाजी की निगम पार्षद व माता चकेरी देवी फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती योगिता सिंह जी के सतत प्रयासों से सौन्दर्यीकरण हुआ है. माता चकेरी देवी फाउंडेशन ने इसे गोद लिया है और इसके रखरखाव में सक्रिय भूमिका निभा रही है.
उद्घाटन के दौरान सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि श्रीमती योगिता सिंह के अथक प्रयासों से कालकाजी में बदलाव की दिशा मजबूत हुई है। उन्होंने कहा, “आने वाले समय में कालकाजी का कायापलट होगा, और यह क्षेत्र हरित, स्वच्छ और नागरिकों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनेगा। इस पार्क का विकास इस दिशा में पहला कदम है।”
पार्क के सौन्दर्यीकरण से स्थानीय नागरिकों, बच्चों और वरिष्ठजनों को स्वच्छ, हरित और मनोरंजक वातावरण में समय बिताने की सुविधा मिलेगी.
उद्घाटन समारोह में पूर्व निगम पार्षद श्री गोपाल सिंह जी, एमसीडी सेंट्रल जोन के उपनिदेशक श्री सुधीर जी, कालकाजी मंडल अध्यक्ष श्रीमती विनीता नवल जी, श्रीमती संगीता चोपड़ा जी, भाजपा कालकाजी मंडल के पदाधिकारीगण, एमसीडी के अधिकारी एवं कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे.







