Movie prime

आज 11 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, कृषि कानून वापसी को मिल सकती है मंजूरी?

 
कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन को एक साल से ज्यादा हो गया है, कृषि कानूनों को लेकर एक तरफ सरकार अपनी जिद पर अड़ी रही थी और किसान अपनी बात मनवाने, तीनों कानूनों को वापस लिए जाने की जिद ठान बैठे थे। इस बीच अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  19 नवंबर की सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था और आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होनी है, जिसमें तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के लिए एक बिल को मंजूरी दिए जाने की संभावना है। यह बैठक 11 बजे से शुरू होगी।