Movie prime

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले- ज्ञान को समर्पित है अंतरिम बजट, PM मोदी के विकसित भारत, सशक्त भारत का विजन होगा साकार

 

देश का अंतरिम बजट आज यानी गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. जिसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह बजट गरीब,युवा,महिला और किसानों के उत्थान वाला है. अंतरिम बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है कि यह बजट ज्ञान को समर्पित है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि अंतरिम बजट 'ज्ञान' को समर्पित है यानी इसका उद्देश्य गरीब, युवा, अन्नदाता व नारीशक्ति को सशक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को मजबूती प्रदान करने वाले उत्कृष्ठ, समावेशी अंतरिम बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अभिनंदन है. यह बजट सर्वांगीण विकास व सशक्तिकरण को समर्पित है. साथ ही राष्ट्र निर्माण को समर्पित यह अंतरिम बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत, सशक्त भारत विजन को साकार करने वाला है.