Movie prime

UP चुनाव: कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, 50% महिलाओं को टिकट

 
jhggb

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी की महासचिव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने प्रमुख कैंडिडेट्स की जानकारी साझा की है. प्रियंका गांधी ने पार्टी के 125 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं 125 उम्मीदवरो में  50 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. वैसे बता दे उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. 

zx


आपको बता दे कि कैंडिडेट्स की जानकारी साझा करने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, 'हमारी सूची में जो महिलाएं हैं उनमें से कुछ पत्रकार हैं, कुछ संघर्षशील महिलाएं हैं, सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्होंने बेहद अत्याचार झेला है. इसलिए हमने अपने वायदे के अनुसार महिलाओं को टिकट दिया है. हमारी पार्टी से उन्नाव की प्रत्याशी, उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां हैं. हमने उनको मौका दिया है कि वे अपना संघर्ष जारी रखें. जिस सत्ता के ​जरिये उनकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ, उनके परिवार को बर्बाद किया गया, वही सत्ता अब वो हासिल करें.'

Ripped jeans' row: 'Oh my God, their knees are showing', Priyanka Gandhi  posts pics of PM Modi, Gadkari in khaki shorts

इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने आगे कहा, 'हमने सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों में से एक रामराज गोंड को भी टिकट दिया है. इसी तरह आशा बहनों ने कोरोना में बहुत काम किया, लेकिन उन्हें पीटा गया. उन्हीं में से एक पूनम पांडेय को भी हमने टिकट दिया है. वहीं सदफ जाफर ने सीएए-एनआरसी के समय बहुत संघर्ष किया था. सरकार ने उनका फोटो पोस्टर में छपवाकर उन्हें प्रताड़ित किया. मेरा संदेश है कि अगर अत्याचार हुआ तो आप अपने हक के लिए लड़ें. कांग्रेस ऐसी महिलाओं के साथ है. जो महिलाएं पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, वे संघर्षशील और हिम्मती महिलाएं हैं. कांग्रेस पार्टी उन्हें पूरा सहयोग करेगी.'

Read more at: https://newshaat.com/national-news/two-separated-brothers-met-in-kartarpur-corridor-separated/cid6224460.htm