Movie prime

UP News: कड़ाके की ठंड में भी जनता दरबार में पहुंचे सीएम योगी, भूमाफियाओं पर सख्ती और गरीबों के इलाज का दिया भरोसा

 
Gaurakhpur news

UP News: कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर में जनता की समस्याएं सुनने खुद पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजनाथ स्मृति सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में करीब 150 फरियादियों ने अपनी शिकायतें मुख्यमंत्री के सामने रखीं। मुख्यमंत्री ने हर एक मामले को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।

जनता दर्शन में सबसे ज्यादा शिकायतें भूमि विवाद से जुड़ी रहीं। इस पर मुख्यमंत्री योगी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि भूमाफिया और दबंग किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां भी जबरन कब्जे की शिकायत मिले, वहां तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए। जमीन की पैमाइश में देरी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि समय पर पैमाइश कर विवाद का निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि गरीब और कमजोर लोगों को न्याय मिल सके।

मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि गरीबों को उजाड़ने वालों के खिलाफ सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनता दर्शन में इलाज से जुड़ी समस्याएं लेकर भी कई लोग पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि बीमारी के इलाज में पैसों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पतालों से इलाज का इस्टीमेट जल्द तैयार कर शासन को भेजा जाए, ताकि विवेकाधीन कोष से जरूरतमंदों को समय पर सहायता दी जा सके।

ठंड के मौसम में भी जनता के बीच मौजूद रहकर समस्याओं का त्वरित समाधान कराने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल एक बार फिर उनकी संवेदनशील और सख्त प्रशासनिक शैली को दर्शाती है।