Movie prime

विकास दुबे की पत्नी को बदनामी का डर, UP77 पर रोक लगाने की गुहार, कोर्ट ने किया इनकार...

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के जीवन से जुड़ी वेब सीरीज ‘यूपी 77’ की रिलीज पर रोक लगाने से दिल्ली हाईकोर्ट ने फिलहाल इनकार कर दिया है. हालांकि कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना अंतिम फैसला सुरक्षित रख लिया है. ये वेब सीरीज 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है...
 
CRIMINAL VIKAS DUBEY

Uttar Pradesh: यूपी का गैंगस्टर विकास दुबे फिर चर्चा में है. इस बार उस पर बनी फिल्म चर्चा में है. हुआ यह कि दिल्ली हाईकोर्ट ने गैंगस्टर विकास दुबे पर आधारित बताई जा रही वेब सीरीज UP 77 की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि प्रोड्यूसर की तरफ से यह साफ किया गया है कि यह सीरीज किसी वास्तविक व्यक्ति के जीवन पर आधारित नहीं है. बल्कि पूरी तरह काल्पनिक कहानी है. इसका मतलब यह है कि ये सीरीज 25 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. विकास दुबे, जिसे विकास पंडित के नाम से भी जाना जाता था, हीस्ट्री शीटर, भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले में स्थित, गैंगस्टर से नेता बना था.

UP-77...गैंगस्टर विकास दुबे पर बनी फिल्म की रिलीज पर रोक से इनकार, दिल्ली  हाईकोर्ट का फैसला | Gangster Vikas dubey releted up77 web series will  release say delhi high court refuses stay

उसके खिलाफ पहला आपराधिक मामला 1990 के दशक की शुरुआत में दर्ज किया गया था, और 2020 तक उसके नाम पर 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे. वह एक राज्य मंत्री की हत्या से जुड़ा था और एक अन्य घटना में, गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी था. 

गैंगस्टर विकास दुबे पर बनी वेब सीरीज यूपी 77 होगी रिलीज, दिल्‍ली HC बोला-  रोक लगाने का कोई आधार नहीं - पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस पर 5,00,000 लाख रुपये का इनाम रखते हुए उसे भगोड़ा घोषित किया और उसे 9 जुलाई 2020 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि यूपी लाते हुए पुलिस की उस गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें विकास था. गाड़ी पलटने के बाद उसने भागने की कोशिश की और पुलिस पर हमला भी किया. तभी टीम की जवाबी फायरिंग में उसकी मौत हो गई.