Movie prime

IPL 2024 से पहले नए लुक में नज़र आए विराट कोहली, रखा स्टाइलिस्ट हेयर कट, तस्वीरें हुईं वायरल

 
virat kohli

विराट कोहली नया हेयर कट कराएं और वह फैंस के बीच चर्चा का विषय बनकर वायरल न हो ऐसा हो नहीं सकता. कोहली का हेयर स्टाइल के बाद का नया लुक फैंस के बीच जमकर वायरल हो गया.  हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने विराट कोहली के हेयरकट की फोटो शेयर की है. जिसमें कोहली एक बेहतरीन लुक में नजर आ रहे हैं आईपीएल 2024 में विराट कोहली का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

वायरल फोटो में कोहली का हेयर कट खूब पसंद किया जा रहा है जो आलिम हकीम ने किया है. इस फोटो में खास बात कोहली की आईब्रो भी है जिसमें कोहली ने आईब्रो पर भी स्टाइलिश कट कराया है जो अलग ही ध्यान खीच रहा है. अब जाहिर है कोहली के फैंस इस लुक के साथ अपनी टीम को सपोर्ट करते नजर आ सकते हैं. धोनी हाल ही में लंदन से दो महीने के बाद लौटे हैं.

कोहली दूसरी बार पिता बने हैं उनकी पत्नी ने लंदन में बेटे अकाय को जन्म दिया था जिस वजह से कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे. लंदन से लौटने के बाद कोहली ने आरसीबी के प्री टूर्नामेंट कैंप को भी ज्वाइन कर लिया है जहां अब बैंगलोर का मुकाबला 22 मार्च को एमएस धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.