Movie prime

सिर विहीन शरीर का क्या उपयोग? कांग्रेस बीमार है और इसका इलाज किया जाना चाहिए: शिवसेना

 

पंजाब में राजनीतिक उठापटक को लेकर शिवसेना ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. शिवसेना का कहना है कि कांग्रेस को पूर्णकालिक अध्यक्ष की जरूरत है. सिर विहीन शरीर का क्या उपयोग है? कांग्रेस बीमार है और इसका इलाज किया जाना चाहिए. इतना ही नहीं शिवसेना पार्टी ने कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर व्याप्त भ्रम पंजाब में राजनीतिक संकट के लिए उतना ही जिम्मेदार है, जितना कि बीजेपी. वहीं शिवसेना ने दावा किया कि, राहुल गांधी कांग्रेस के समक्ष उत्पन्न मुद्दों का सामाधान करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पार्टी के पुराने नेताओं का उन्हें रोकने के लिए बीजेपी के साथ गुप्त समझौता है और इसलिए वे पार्टी को डुबाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं. 

आपको बता दे कि शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है "कांग्रेस को एक पूर्णकालिक अध्यक्ष की आवश्यकता है. बिना सिर के शरीर की क्या उपयोगिता है? कांग्रेस बीमार है और इसका इलाज किया जा रहा है लेकिन क्या यह इलाज सही है या नहीं इसकी समीक्षा की जरूरत है." आगे मुखपत्र में शिवसेना ने आरोप लगाते हुए कहा, ''राहुल गांधी किले की मरम्मत करना चाहते हैं. किले का रंग-रोगन करने का प्रयास कर रहे हैं. सीलन, गड्ढों को भरना चाहते हैं, परंतु पुराने लोग राहुल गांधी को ऐसा करने नहीं दे रहे. राहुल गांधी को रोकने के लिए इन लोगों ने अंदर से भाजपा जैसी पार्टी से हाथ मिला लिया है, ऐसा अब पक्का हो गया है. कांग्रेस को डुबाने की सुपारी कांग्रेसियों ने ही ली है. यह मान्य है, परंतु कांग्रेस को स्थायी अध्यक्ष दो. पार्टी का सेनापति नहीं है तो लड़ें कैसे?''