Movie prime

होली के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े या घटे? पटना में दाम स्थिर, यहां चेक करें ताजा भाव

 

सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी हो गई है. लगातार दूसरे दिन पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट हुई है. पेट्रोल में 0.24 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 0.23  पैसे प्रति लीटर की गिरावट हुई है. राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24  रुपए और डीजल 94.04 रुपए में बिक रहा है. वहीँ अलग-अलग राज्यों में टैक्स लगने के बाद दाम बदलते रहते हैं. बिहार में आज गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत जारी हो गई है. कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल पर दाम कम हुए हैं या बढ़े हैं तो कहीं स्थिर भी है. जानिए आज बिहार के कुछ प्रमुख जिलों में पेट्रोल डीजल के क्या भाव हैं.

पटना में लगातार तीसरे दिन दाम स्थिर है. सात, आठ और नौ मार्च को तेल के दाम में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है. अररिया में पेट्रोल पर 24 पैसा और डीजल पर 23 पैसा बढ़ा है. हालांकि बढ़ने के बाद भी रेट छह और सात मार्च वाला ही है. गया में दाम बढ़ा है. यहां पेट्रोल पर 30 और डीजल पर 27 पैसा दाम बढ़ा है. सीवान में पेट्रोल पर 15 और डीजल पर 13 पैसे बढ़े हैं. गोपालगंज में डीजल पर 10 पैसा कम हुआ है. पेट्रोल पर 11 पैसा कम हुआ है.

भागलपुर में भी तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. यहां पेट्रोल पर आज गुरुवार को 49 पैसा और डीजल पर 45 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. पूर्णिया में पेट्रोल पर 59 पैसा कम हुआ है. डीजल पर 55 पैसा कम हुआ है. कटिहार में पेट्रोल पर 55 पैसा तो डीजल पर 51 पैसा रेट घटा है. मुजफ्फरपुर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल और डीजल पर 21-21 पैसा कम हुआ है. छपरा में भी रेट कम हुआ है. डीजल पर 27 पैसा तो वहीं पेट्रोल पर 30 पैसा कम हुआ है. सीवान में

प्रदेश के कुछ बड़े शहरों में ये है आज का भाव (दाम- प्रति लीटर)


अररिया- पेट्रोल 109.23 रुपये और डीजल 95.88 रुपये है.

पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये है.

गया- पेट्रोल 108.61 रुपये और डीजल 95.31 रुपये है.

भागलपुर- पेट्रोल 108.31 रुपये और डीजल 95.01 रुपये है.

पूर्णिया- पेट्रोल 108.72 रुपये और डीजल 95.40 रुपये है.

कटिहार- पेट्रोल 108.70 रुपये और डीजल 95.38 रुपये है.

मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 107.98 रुपये और डीजल 94.70 रुपये है.

छपरा- पेट्रोल 107.89 रुपये और डीजल 94.65 रुपये है.

सीवान- पेट्रोल 108.62 रुपये और डीजल 95.32 रुपये है.

गोपालगंज- पेट्रोल 109.01 रुपये और डीजल 95.69 रुपये है.

मैसेज भेज कर चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम

आपको बता दें की देश की सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे तेल ( पेट्रोल और डीजल ) की ताजा कीमतों को लिस्ट जारी कर देती हैं. जिसके बाद देश भर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव नजर आता है. तेल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और दूसरी तरह के टैक्स जोड़ने के बाद मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल के दाम वास्तव में कच्चे तेल की कीमतों के मुकाबले कहीं ज्यादा नजर आते हैं.