Movie prime

बिहार में दूसरे चरण में 11 बजे तक 21.68 फीसदी वोटिंग, देखिए किस जिले में सबसे ज्यादा मतदान

 

 बिहार में भीषण गर्मी के बीच दूसरे चरण वोटिंग जारी है। दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीट पर सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। सुबह 11 बजे तक बिहार की सभी पांच सीटों पर 21.68 फीसदी वोटिंग हुई है.

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दूसरे चरण में राज्य की सभी पांच सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.68 फीसदी वोटिंग हुई है। भीषण गर्मी के बीच मतदान केंद्रों पर मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। गर्मी को देखते हुए चुनाव आयोग की तरफ से मतदाताओं को कोई परेशान न हो इसको लेकर सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं।

किशनगंज में सुबह 11 बजे तक 21.94 फीसदी, कटिहार में 22.65 फीसदी, पूर्णिया में 25.9 प्रतिशत, भागलपुर में 19.27 और बांका में सुबह 11 बजे तक 18.75 फीसदी वोटिंग हुई है। सभी पांचों सीटों पर ओवरऑल 21.68 फीसदी मतदान हुआ है। इससे पहले चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत जारी किया था। सुबह 9 बजे तक औसत 9.840 फीसदी वोटिंग हुई थी।

26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 88 सीटों के लिए मतदान हो रहा है।  कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 8, मध्य प्रदेश की 6, बिहार की 5, असम की 5, पश्चिम बंगाल की 3, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू-कश्मीर की 1, त्रिपुरा की 1 और मणिपुर की एक सीट पर वोटिंग हो रही है।