Movie prime

25 विधायक हमारे संपर्क में” बयान पर राजद का पलटवार, जहानाबाद में राहुल कुमार बोले– झूठ और सस्ती राजनीति का खेल

 
Political news

Bihar political News: बिहार की सियासत में उस वक्त हलचल तेज हो गई, जब राज्य सरकार के मंत्री राम कृपाल यादव ने राजद के 25 विधायकों के अपने संपर्क में होने का दावा किया। इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जहानाबाद के राजद विधायक राहुल कुमार ने मंत्री के दावे को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए इसे महज “राजनीतिक हथकंडा” करार दिया है।

पत्रकारों से बातचीत में राहुल कुमार ने कहा कि राम कृपाल यादव का बयान सच्चाई से कोसों दूर है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर 25 विधायकों की बात की जा रही है, तो उसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वह खुद भी शामिल हो जाते हैं। उन्होंने साफ कहा कि पार्टी के सभी विधायक मजबूती से संगठन के साथ खड़े हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।

राजद विधायक ने आरोप लगाया कि इस तरह के बयान सिर्फ मीडिया में सुर्खियां बटोरने और राजनीतिक भ्रम फैलाने के उद्देश्य से दिए जाते हैं। पार्टी के भीतर किसी तरह की टूट या असंतोष का सवाल ही नहीं उठता। सभी नेता और कार्यकर्ता अपने नेतृत्व पर भरोसा रखते हुए जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं।

एनडीए के भीतर कथित नाराजगी के सवाल पर राहुल कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि असल में परेशानी विपक्ष में नहीं, बल्कि सत्तारूढ़ गठबंधन के अंदर है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए में भाजपा और जदयू के बीच विधायकों को लेकर खींचतान चल रही है, जिससे वहां “सिर फुटव्वल” की स्थिति बनी हुई है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से जुड़ा मामला उनका आंतरिक विषय है और उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

राजनीतिक गलियारों में इस बयानबाजी के बाद एक बार फिर बिहार की राजनीति गरमा गई है, जहां आरोप-प्रत्यारोप के बीच सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है।

रिपोर्टर: पवन कुमार, जहानाबाद