Movie prime

बेगूसराय के एक ज्वेलरी शॉप से 30 लाख लूट, 10 सेकेंड में खेल कर गए लुटेरे

 

बेगूसराय के एक ज्वेलरी शॉप में 10 सेकेंड में 30 लाख से अधिक की लूट हुई है। अपराधी सोने की ज्वेलरी से भरा थैला लेकर भाग गया। दुकान में 2 शटर थे। दुकानदार ने एक ही शटर खोला था। दूसरा खोलने गया था। इसी बीच एक अपराधी आया और थैला लेकर भाग गया।

पीड़ित दुकानदार किरण साह ने बताया कि बैग में सोना का 400 ग्राम के जेवरात और लॉकर की चाबी थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि सुबह 10:45 बजे एक युवक लूट के लिए पहुंचा। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर बाजार की है।

दुकानदार किरण शाह ने कहा कि साइड का शटर खोलने के लिए गए थे। इसी बीच एक युवक आया और काउंटर पर रखा थैला लेकर भाग निकला। मेरी दुकान वीरपुर बाजार में मजार चौक के समीप है। मैंने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। फिलहाल वीरपुर थाने की पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाश की गिरफ्तारी की कोशिश हो रही है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। सीसीटीवी खंगाला गया है। दुकानदार ने अभी आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद स्पष्ट पता चलेगा कि कितना सामान था।