Movie prime

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत हुए साइबर ठग का शिकार

 

बिहार में साइबर ठगों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आम जनता ही नहीं बल्कि अब नेता भी साइबर ठगों का शिकार हो रहे है. वहीं अब साइबर ठग का कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत निशाना बने है. साइबर ठगों ने कृषि मंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए लोगों को चूना लगाने का प्रयास किया है। इसका खुलासा तब हुआ जब विभाग के ही कुछ अधिकारियों ने कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत को इस मामले की जानकारी दी।

Agriculture Department

साइबर ठगों ने अब तक कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के नाम पर कितने लोगों को चूना लगाया है यह जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन उनके आप्त सचिव की तरफ से साइबर क्राइम ब्रांच को लिखित जानकारी दी गई है। इसमें उस नंबर का भी जिक्र किया गया है जिस नंबर पर व्हाट्सएप पर एप्लीकेशन के जरिए मंत्री की तस्वीर लगा कर लोगों को फोन कॉल किया जा रहा था और उन्हें चूना लगाया जा रहा है. 

साइबर ठग से रहें सावधान, QR code स्कैन से कभी आपके अकाउंट में पैसे नहीं आते  - Cyber thug alert never credit money in your account by QR code scan crime  new