Movie prime

आशीष रंजन ने CM नीतीश से की मांग, कहा- जल्द हो राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

 

जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राष्ट्रीय कार्यालय सह सचिव निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आशीष रंजन ने मांग कि है कि पार्टी संविधान और चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के तहत हर चार महीने में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करना अनिवार्य है. लेकिन जनता दल (यूनाइटेड) में पिछले एक साल से कोई बैठक नहीं हुई. उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी कौन सी परिस्थिति है जिस कारण बैठक नहीं हो पा रही है. 


 कार्यकारिणी सदस्य आशीष रंजन ने कहा कि, पार्टी के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून के पालन के लिये जाने जाते है और देखा भी गया है कि बिहार सरकार में क़ानून का पालन होता है फिर पार्टी के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई बैठक क्यों नहीं करवा रहे है क्या इनका पार्टी के संविधान से कोई मतलब नहीं है ? इतना ही नहीं आशीष रंजन ने पार्टी के सर्वमान्य नेता से मांग करते हुए कहा कि, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जल्द से जल्द हो। जिससे हम सभी  का पार्टी लोकतंत्र पर विश्वास क़ायम रहे.