Movie prime

पटना के जेपी गोलंबर मैदान में एक दिवसीय सांकेतिक मौन व्रत पर बैठ अश्विनी चौबे

 

बिहार सरकार द्वारा किसानों पर दमनकारी नीतियों, बिहार में बढ़ते अपराध, चौसा कांड पर सरकार की चुप्पी, खाद यूरिया की कालाबाजारी नौजवानों और श्रीरामचरितमानस आदि मामले को लेकर आज केंद्रीय मंत्री पटना के जेपी गोलंबर मैदान में एक दिवसीय सांकेतिक मौन व्रत पर बैठ गए है. वैसे जानकारी के अनुसार शाम 4 बजे तक केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे मौन व्रत पर बैठे रहेंगे. 

ASHWINI CHOUBEY

वैसे अश्विनी कुमार चौबे ने मौन व्रत पर बैठने से पहले ट्वीट करते हुए लिखा कि, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अनुयायी बिहार में सत्ता में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जेपी के सिद्धांतों को तिलांजलि दे दी है. आज बिहार में किसान नौजवान सड़क पर हैं. बेहाल हैं. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है. श्रीरामचरितमानस जैसे पवित्र ग्रंथ का अपमान किया गया. केंद्र की योजनाओं को जानबूझकर लटकाया जा रहा है. इन सभी मुद्दों पर आज जेपी गोलंबर मैदान पटना में एक दिवसीय सांकेतिक मौन उपवास करने जा रहा हूं.