बिहार पहुंचे BJP अध्यक्ष JP नड्डा, संजय जायसवाल ने किया स्वागत
Tue, 3 Jan 2023

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार 3 जनवरी को पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उनका स्वागत किया. आज दोपहर 2:10 बजे वह वैशाली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद शाम 5 बजे सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. नड्डा पारो हाईस्कूल मैदान में एक बैठक को संबोधित करेंगे, जिसमें बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुख जैसे संगठन के महत्वपूर्ण अंग को वैशाली लोकसभा सीट पर जीत का मंत्र देंगे. इतना ही नहीं देर शाम जेपी नड्डा पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.