Movie prime

बीजेपी जहरीली शराब को लेकर शोर शराबा नहीं कर रही, सत्ता से बाहर रहने की बेचैनी है: शिवानंद तिवारी

 

छपरा में हर घंटे जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा एक-एक कर बढ़ता जा रहा है. अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस मुद्दे को लेकर सदन में बीजेपी विधायकों ने प्रदर्शन किया। वहीं  इसको लेकर अब राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बीजेपी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी जहरीली शराब से मौत को लेकर शोर शराबा नहीं कर रही है, बल्कि ये सत्ता से बाहर रहने की उसकी बेचैनी है. 

Thumbnail image

आपको बता दें कि शिवानंद तिवारी ने शराब को लेकर एक राष्ट्रीय नीति बनाए जाने की बात रखी. उन्होंने गुजरात में शराबबंदी के बावजूद मौतों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, आज भाजपा का शोर जहरीली शराब से मौत की वजह से नहीं बल्कि सत्ता से बाहर होने की बेचैनी की वजह से है. गुजरात में शराब बंदी है लेकिन वहाँ शराब की होम डिलेवरी है. अभी इसी वर्ष जुलाई में ज़हरीली शराब से वहाँ 57 लोगों की मृत्यु हो गई. कई अंधे हो गए. जबकि उस इलाके के लोगों ने पुलिस एसपी को एक बार नहीं कई बार अवैध ढंग से शराब की बिक्री की शिकायत की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसका नतीजा हुआ कि ज़हरीली शराब से 57 आदमी मौत के शिकार हो गए.