Movie prime

सीएम नीतीश जी तो अब प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, बिहार तेजस्वी संभालेंगे: जीतन राम मांझी

 

बिहार के गया में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया जी डैम और सीता कुंड पुल का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समेत कई मंत्री उपस्थित थे. इस दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश जी तो अब प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, बिहार तेजस्वी यादव संभालेंगे.


manjhi

वैसे बता दें सदियों से फल्गु नदी में पानी नहीं रहने के कारण पिंडदानियो को तर्पण देने में काफी कठिनाइयां होती थी. पानी के लिए फल्गु में गड्ढा खोदना  पड़ता था, तब जाकर थोड़ा बहुत पानी पिंडदान तर्पण को मयस्सर हो पाता था. वही गया में कई दफा आने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिंडदान के बीच पानी की समस्या को नजदीक से समझा था. इसके बाद उन्होंने फल्गु नदी में रबर डैम बनाने का निर्णय लिया था. वर्ष 2019 में इस योजना पर काम शुरू किया गया था और इसे 2023 तक पूरा होना था. किंतु पितृपक्ष मेला 2022 को देखते हुए सीएम नीतीश ने मेला के पहले ही कार्य योजना को पूरा कर लेने का निर्देश दिया था, जिसके कारण काफी तेज गति से रबर डैम का निर्माण का काम शुरू हुआ और पितृपक्ष मेला 2022 शुरू होने के पहले इसे पूरा कर लिया गया. इसे 261 करोड़ की लागत से बनाया गया है. अब देवघाट के तट पर फल्गु नदी में विष्णुपद मंदिर के नजदीक सालों भर जल उपलब्ध कराने हेतु गयाजी डैम का निर्माण करवाया गया है.

nitish kumar