Movie prime

PM मोदी की होने वाली नीति आयोग की बैठक से CM नीतीश रहेंगे गायब

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात अगस्त को नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गायब रहने वाले है. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार अपने उप-मुख्यमंत्री को बैठक में भेजना चाहते थे, लेकिन उनसे कहा गया कि इसमें केवल मुख्यमंत्री ही शामिल हो सकते हैं, उनका कोई प्रतिनिधि नहीं. 

political gossip, पॉलिटॉकः प्रधानमंत्री किस तरह धर्म संकट से बचाएंगे अपने  मित्र नीतीश कुमार को - how pm modi will save his friend nitish kumar for  this political crisis - Navbharat Times

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में पीएम मोदी द्वारा आयोजित भोज से भी दूर रहे थे. फिर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ समारोह में भी शामिल नहीं हुए. इसके अलावा नीतीश कुमार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे. इसमें उन्होंने अपने उप-मुख्यमंत्री को भेज दिया था. लेकिन एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली बैठक से खुद को दूर कर लिया है. 

Bihar: जहरीली शराब से मौत पर बैकफुट पर नीतीश सरकार, मंत्री की सफाई से भड़के  विपक्षी नेता - Nitish government on backfoot over death due to toxic liquor  in bihar opposition leaders

बता दें नीति आयोग की बैठक के दौरान फसल विविधीकरण और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. यह जुलाई, 2019 के बाद आमने-सामने बैठकर संचालन परिषद की पहली बैठक होगी. परिषद के सदस्यों में सभी मुख्यमंत्री शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नीति आयोग के चेयरमैन हैं.