Movie prime

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीपांकर भट्टाचार्य और शरद पवार से की मुलाकात

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर है. दिल्ली में नीतीश कुमार देश के सभी बड़े विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने शरद पवार  के घर जाकर उनसे मुलाकात की है. वैसे दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली.

Bihar CM Nitish Kumar Meeting With NCP Chief Sharad Pawar Nitish Kumar Meets Sharad Pawar: शरद पवार से मिले नीतीश कुमार, बोले- 'हमें अगुआ नहीं बनना, सबको साथ लाना है'

आपको बता दें शरद पवार से मुलाकात के बाद बाहर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश के विकास के लिए अच्छा रहेगा. हमारा एकजुट होना बहुत जरूरी है. हमारा निजी कुछ नहीं है, हमारा एक ही मकसद है कि सभी एकजुट हो जाएं तो देश के लिए बहुत अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों से बात की तो बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. देश को कब्जा करने की कोशिश हो रही है.

Image

वैसे बता दें शरद पवार से मिलने से पहले बुधवार को नीतीश कुमार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की. 

CPI ML General Secretary Dipankar Bhattacharya roared against new  agricultural law and said- no agreement till withdrawing law against  farmers - नए कृषि कानून को लेकर केंद्र के खिलाफ गरजे दीपांकर, कहा-