Movie prime

चिराग ने राजनाथ सिंह को लिखा पत्र, कहा- अग्निपथ योजना पर एक बार करें विचार

 

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में विरोध देखने को मिल रहा है. बुधवार को जहां अभ्यर्थियों ने बक्सर, मुजफ्फरपुर और आरा में जमकर बवाल किया तो वहीं गुरुवार को भी बिहार के कई जिलों में बवाल देखने को मिला. वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में चुराग ने राजनाथ सिंह को अग्निपथ योजना पर विचार करने को कहा है. 

एससी-एसटी कानून पर कांग्रेस और बसपा का दोहरा रवैया है : चिराग पासवान |  SC/ST Act, Chirag Paswan

आपको बता दें कि चिराग पासवान ने पत्र में लिखा कि, इस योजना के तहत देश के वैसे युवाओं जिनकी उम्र 17.5 से 21 वर्ष तक है उनकी बहाली चार वर्षों तक के लिए सेना में की जाएगी. जबकि सेना में भर्ती के लिए जो पुरानी प्रक्रिया थी उसके तहत देश के युवाओं ने लगातार तैयारी की थी और कर भी रहे हैं लेकिन इस योजना से युवाओं में काफी आक्रोश है और बिहार समेत अन्य राज्यों में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. 

news haat

आगे लिखा कि इस योजना से देश में बेरोजगारी और बढ़ेगी साथ ही युवाओं में असंतोष बढ़ेगा. अग्निवीरों की बहाली सिर्फ चार वर्ष के लिए की जा रही है और उसके बाद सभी अग्निवीरों में से सिर्फ 25 प्रतिशत को ही भारतीय सेना में स्थायी सेवा की स्वीकृति दी जायेगी और अन्य को कुछ चिहित राज्यों में नौकरी में प्राथमिकता दी जायेगी. इससे भविष्य में देश में बेरोजगारी चरम पर होगा जो कि देश के लिए एक बहुत बड़ी चिंता का विषय होगा. इसलिए इस योजना पर एक बार विचार किया जाए.

chirag paswan surrounded nitish kumar government over death due to  poisonous liquor in bihar said i will raise matter in parliament - बिहार  में जहरीली शराब से मौत पर चिराग पासवान ने