
भाजपा प्रवक्ता अरबिंद कुमार सिंह और हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दानिश रिज़वान का बड़ा बयान सामने आते ही बिहार कि राजनीती गर्माहट आ गयी है. अरबिंद कुमार सिंह और दानिश रिज़वान का एक वीडियो मीडिया पर खूब तेज़ी से वायरल हो रही है. जिसमे भाजपा प्रवक्ता अरबिंद सिंह का मानना है की राजद A टू Z पारवारिक और राजकुमारो कि पार्टी है.आज कल राजद में सियासी नौटंकी देखने को खूब मिल रहा है रमज़ान के पवित्र माह में कार्यकर्ताओ को अपने घर इफ्तार पार्टी में पर बुला कर किसी को अपमानित करना सही नहीं है. बता दें अरबिंद कुमार सिंह ने कहां ये बहुत ही दुःखद ख़बर है कि कार्यकर्ता को नग्गा कर के मारा पीटा जाता है रामजान के ये पाक महीना में इस तरह कि सियासी नोटंकी राजद में देखने को मिल रहा है. क्यू कि ये आपस में भाई भाई की कुर्सी की लड़ाई है.
वहीं भाजपा प्रवक्ता अरबिंद सिंह बोले अगर इसका उदहारण देखना है तो राजद कार्यकर्ताओ का TV पर बयान और CCTV फ़ोटो में दिखाई पड़ रहे है राजद कार्यकर्ताओ के लिए इससे बड़ा अपमान किया हो सकता है
बता दें कि हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दानिश रिज़वान आज कल राजद के पूर्व स्वस्थ मंत्री तेजप्रताब कि काफी तारीफ़ करते दिख रहे है और वही दानिश रिज़वान ने कहा की तेजस्वी जी अब पूर्व स्वस्थ मंत्री तेजप्रताब जी के साथ अतयाचार कर रहे है. पहले अपने लोगो से मनबुद्धि बख्चोन्हर पता नहीं क्या क्या अभद्र टिप्पणी करा रहे है. लेकिन फिर से अब तेजस्वी यादव शाजिश के तहत अपने बड़े भाई को अपने दल से बहार निकलने की तैयारी कर रहे है .
दानिश रिज़वान ने एक बार फिर से बिधानसभा चुनाव की याद दिलाते हुए रामनवमी पर्व पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तस्वीर पोस्टर से बहार कर दिया गया था.
दानिश रिज़वान ने तेजस्वी यादव के ऊपर तंज कस्ते हुए कहां की जो वक्ती परिवार के अन्दर अतयाचार कर सकता है अगर उसे बिहार की शासन मिल जाये तो क्या करेगा वहीं दानिश रिज़वान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आग्रह करते हुए कहां तेजप्रताब यादव प्रतिकरण पर धयान दिया जाये नहीं तो ये बिहार की राजनीती के लिए ठीक नहीं होगा. विपक्ष को मजबूत होना जरुरी है.इसरा में दानिश रिज़वान कहा विपक्ष अगर तानाशाह हो जायेगा तो राज्य के लिए ठीक नहीं होगा.