Movie prime

आज से जेडीयू की तीन दिवसीय बैठक, 2024 की योजना पर हो सकती है चर्चा

 

एनडीए से गठबंधन तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन का हाथ थाम लिया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ जाने की सबसे बड़ी वजह प्रधानमंत्री पद की दावेदारी. वैसे इस बात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर बार यही कहते है कि वो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कभी नहीं होंगे. इसी बीच आज से जेडीयू की तीन दिवसीय बैठक होने वाली है. जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, सभी सांसद, सभी विधायक, विधान पार्षद, सभी राज्यों के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. 

Earlier The State, Now The Nation': Changing Posters at JD(U) Office Tell  The Tale of Nitish's Ambitions

 जानकारी के अनुसार आज से लेकर चार सितंबर तक पटना के कर्पूरी सभागार में बैठक बुलाई गई है. आज की होने वाली इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी आपस में चर्चा करेंगे. वहीं, शनिवार को प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जबकि रविवार को राष्ट्रीय समिति के सदस्य मंथन करेंगे. बता दें, इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार, जेडीयू अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य कई नेता हिस्सा लेंगे.