झारखंड की महिला विधायक अचानक कीचड़ के पानी से नहाने लगी
Sep 21, 2022, 14:03 IST

झारखंड के गोड्डा में अजीब नजारा देखने को मिला. यहां महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह बीच सड़क पर जमे कीचड़ के पानी से नहाने लगी. अब आपको लग रहा होगा कि उन्होंने ऐसा किया क्यों ? दरअसल दीपिका पांडेय अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ विरोध जता रही थी.
बता दें गोड्डा-पीरपैंती एनएच 133 को बनाने की मांग को लेकर दीपिका पांडेय बीच सड़क पर जमा पानी में बैठ गई. इतना ही नहीं वो उसी गंदे पानी से नहाने भी लगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबे समय से केवल आश्वासन ही मिल रहा है. लेकिन अब तक सड़क नहीं बन पाई है. उन्होंने कहा कि सड़क की हालत खराब होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी परेशानी को दिखाने के लिए वो ऐसा कर रही हैं. दीपिका पांडेय ने सड़क नहीं बनने के लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को जिम्मेदार ठहराया.
