Movie prime

सुशील मोदी को ललन सिंह ने दिया जवाब, कहा- आपकी बौखलाहट 6 तारीख को खत्म हो जाएगी

 

बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर हो रहे प्रचार के आखिरी दिन भाजपा नेता सुशील मोदी के बयान ने राज्य के सियासत की गर्मी को बढ़ा दी है. भाजपा नेता ने दावा किया है कि जल्द ही जेडीयू का आरजेडी में विलय होने वाला है. इनके इस बयान पर अब ललन सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी व्याकुल हैं. उन्होंने जेडीयू में एक एजेंट अप्पॉइंट किया था. लेकिन वे पकड़े गए. सुशील मोदी को चिंता करने की जरुरत नहीं है.

Sushil Modi takes dig at Lalan Singh; 'Those who sent Lalu Yadav to jail  have changed now' | India News

 
ललन सिंह ने सुशील मोदी को जवाब देते हुए कहा कि, सुशील मोदी की बौखलाहट 6 तारीख को खत्म हो जाएगी। 6 नवंबर को पता चल जाएगा कि आप कहा खड़े हैं. उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव को याद कराते हुए कहा कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 42 आमसभा किया था और उन्हें सिर्फ 53 सीट मिली थी। इस दौरान अमित शाह ने नीतीश कुमार पर खूब टिपण्णी की थी कि नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे, लेकिन गिनती हुई तो सब सदमे में चले गए. आगे उन्होंने कहा कि,  बीजेपी को बोलने दीजिये 6 नवंबर के बाद वे नहीं बोलेंगे. 

JD(U) on track to become national party: Lalan Singh after Manipur  defections | Mint