Movie prime

देख लीजिए ये क्या हो रहा, हम लोग साथ आ गए हैं इसलिए हो रहा हैं, लालू यादव के खिलाफ CBI जांच पर बोले नीतीश

 

सीबीआई ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उनकी बेटी चंदा यादव और रागिनी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में फिर से जांच शुरू कर दी है. वहीं अब इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दे दिया है. नीतीश कुमार कहा कि, देख लीजिए ये क्या हो रहा हैं. हम लोग साथ आ गए हैं इसलिए हो रहा हैं. 

दरअसल अरुण जेटली की जयंती के अवसर पर पटना में राजकीय समारोह का आयोजन कंकड़बाग में किया गया. इस दौरान बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई अन्य मंत्रियों ने स्वर्गीय अरुण जेटली के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, देख लीजिए ये क्या हो रहा हैं. हम लोग साथ आ गए हैं इसलिए हो रहा हैं. 

इतना ही नहीं आगे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता में नमामि गंगे के कार्यक्रम में नहीं जाने और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भेजने पर सफाई देते हुए कहा कि, पहले भी नमामि गंगे का कार्यक्रम जो यूपी में हुआ था उसमें कौन गया था. जो उस समय के डिप्टी सीएम सुशील मोदी थे, वही गए थे. उनके पास ही नगर विकास विभाग था, तो वह गए थे. अब तेजस्वी के पास विभाग है, इसलिए वो जा रहे हैं.

Thumbnail image