मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी से की मांग, कहा- चीन से आने वाले विमानों पर रोक लगाई जाए
Dec 22, 2022, 13:09 IST

चीन और अमेरिका समेत कई देशों में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगी है. इसको लेकर भारत सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. वहीं इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने चीन से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि चीन की महामारी भारत में ना फैल सके, इसको लेकर चीन से आने वाले विमानों पर रोक लगाना राष्ट्रहित में होगा.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘चीन में कोविड के कहर को देखते हुए मैं केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करता हुं कि अविलंब चीन से आने वाले तमाम फ्लाइट्स पर रोक लगा दें, ताकि चीन की महामारी भारत में ना फैल सके, यही राष्ट्रहित भी होगा.