Movie prime

मांझी ने बीजेपी पर किया तंज, कहा- आप किसी दल के विधायक को लालच देकर अपने साथ ले सकतें हैं

 

मणिपुर में जदयू के 6 में से 5 विधायकों ने पाला बदल लिया है. सभी भाजपा में शामिल हो गए हैं. इनमें केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछब उद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार शामिल हैं. अब इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है. एक तरफ जहां जदयू और बीजेपी आपस में भीड़ गई है तो वहीं अब इस मामले पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की इंट्री हो गई है. 

jitan ram manjhi brahman bhoj reactions on facebook and twitter skt | 'गया  वो जमाना जब...', जीतनराम मांझी के सशर्त ब्राह्मण भोज को लेकर पढ़ें सोशल  मीडिया पर एक से बढ़कर एक

जी हां जीतन राम मांझी ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा है. जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, आप किसी दल के विधायक को डरा कर/समझा-बुझाकर/लालच देकर/ब्लैक मेल कर अपने साथ ले सकतें हैं पर उससे जनादेश आपके साथ नहीं जा सकता. यदि सच में आप सिद्धांत की बात करतें हैं तो उन विधायकों से इस्तिफा दिलाकर उन्हें चुनावी मैदान में भेजिए जनता तय कर देगी कि वह किनके साथ है। #मणिपुर