Movie prime

उपचुनाव में मांझी देंगे भाजपा का साथ, बस BJP को माननी होंगी ये शर्तें

 

बिहार में मोकामा और गोपालगंज दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव प्रचार को लेकर आज सभी प्रचारक अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं. तेजस्वी यादव, चिराग पासवान, ललन सिंह समेत सभी प्रचारक मैदान में उतर चुके हैं. वहीं शाम प्रचार का सिलसिला थम जाएगा। वैसे इस चुनाव को लेकर सारी पार्टी अपनी जीत की बात कह रही है. वहीं दूसरी तरफ  उपचुनाव को लेकर HAM प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी बीजेपी का समर्थन करने को तैयार है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्त है.

bihar rape case against manjhi party spokesperson danish ...

दानिश रिजवान ने कहा कि बीजेपी अगर दो दिन के अंदर सबके खाते में 15-15 लाख रूपए डाल दे, एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरियां दे और बिहार को स्पेशल स्टेटस दे दे तो हम भी उपचुनाव में बीजेपी का साथ देंगें. इतना ही नहीं दानिश रिजवान ने चिराग पासवान को भी लेकर कहा कि,  एक नेता केन्द्र में मंत्री बनने के लिए बीजेपी का प्रचार कर रहें हैं. हमें देश की चिंता है, बेरोजगारों की चिंता है, छात्र-नौजवानों की चिंता है इसलिए हम बीजेपी का विरोध कर रहें हैं। हमनें बीजेपी के सामने जो शर्त रखी है उसे पूरा कर दे तो हम भी बीजेपी का साथ देंगे.