Movie prime

NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने नामांकन किया दाखिल, PM मोदी, अमित शाह सहित कई नेता रहे मौजूद

 

राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने अपना नामांकन आज दाखिल कर लिया है. मुर्मू ने संसद भवन में राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल के दफ्तर में नामांकन भरा. वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. द्रौपदी मुर्मू ने 4 सेटों में नामांकन दाखिल किया गया.

Presidential Election 2022 NDA Candidate Draupadi Murmu files Nomination in presence of PM Modi Amit Shah

आपको बता दें कि मंगलवार 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजदूगी में बीजेपी मुख्यालय में हुई पार्टी संसदीय दल की बैठक के बाद मुर्मू के नाम का ऐलान किया गया था. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया था कि बैठक में 20 नामों पर विचार-विमर्श करने के बाद सबने एकमत से पूर्वी भारत से आने वाली आदिवासी महिला नेता द्रौपदी मुर्मू को एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है.

वहीं विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 27 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून है. 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 21 जुलाई को की जाएगी. 

President election: Yashwant Sinha to be opposition's joint candidate |  India News – India TV