Movie prime

जेपी लोहिया के सच्चे अनुयायी थे नरेंद्र सिंह : आरसीपी

 

पूर्व केन्द्रीय इस्पात मंत्री व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने जमुई जिले के खैरा प्रखंड के पकरी ग्राम में जाकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ,वरिष्ठ समाजवादी नेता व जेपी आंदोलन के सेनानी स्व. नरेंद्र सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह वहां उनके पुत्र  बिहार सरकार में मंत्री सुमित सिंह, पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह व अमित कुमार समेत शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की.

news haat

इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि नरेंद्र बाबू राजनीति के शिखर पुरुष रहे हैं. जब वे बिहार के कृषि मंत्री थे तो उन्होंने बिहार राज्य का नाम पूरे भारत वर्ष में रौशन किया था.  उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया था. उनके चाहने वाले और उनकी विचारधारा को पसंद करने वाले लोग पूरे बिहार में कहते हैं कि स्व. नरेंद्र सिंह जेपी लोहिया के सच्चे अनुयाई थे और अपने समस्त जीवन में उन्होंने कभी भी विचारधारा से समझौता नहीं किया. उन्होंने अपना  पूरा जीवन जनसेवा एवं समाज कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. 

 xz

आरसीपी  सिंह के साथ स्व. सिंह को श्रद्धांजलि देनेवालों में शिक्षाविद कन्हैया सिंह, डॉ विपिन यादव, पार्टी के पूर्व प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय शर्मा, जितेन्द्र नीरज, संतोष मेहता, राजेश पाल, अमर सिन्हा, सुखदेव कुशवाहा, निरंजन विश्वकर्मा, श्वेता विश्वकर्मा, अनिता देवी, डॉ. शशि, सत्येन्द्र सिंह, सन्नी पटेल, उपेन्द्र विभूति, डॉ ललिता, संजु कुमारी, सुनीता देवी, अनिता देवी रोहन प्रजापति, राजीव रंजन, अमित कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता नेता शामिल हुए.

news haat