पांच जनवरी से बिहार के दौरे पर निकल रहे नीतीश कुमार, लोगों को करेंगे जागरूक
Dec 28, 2022, 12:56 IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जनवरी से बिहार दौरे पर निकल रहे है. नीतीश कुमार अपने समाज सुधार यात्रा की शुरुआत चंपारण से करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस यात्रा के दौरान शराबबंदी, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा और बाल विवाह को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. सीएम की यह यात्रा लगभग एक महीने तक चलने वाली है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस यात्रा में मंत्रिमंडल के मंत्री सहित राज्य के आला अधिकारी भी शामिल होंगे. नीतीश कुमार की यह 14वीं यात्रा होगी. 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी यात्रा की शुरुआत की थी. इस बार सीएम ने शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक दल की बैठक में जिलों की यात्रा पर निकलने की बात कही थी.